Sunday, April 28, 2024 at 11:25 PM

Sah Polymers के IPO से निवेशकों को उम्मीद, प्रीमियम पर हो सकता हैं लिस्ट

साह पॉलीमर्स के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों का इंतजार आज खत्म हो रहा है।  कंपनी शेयर बाजार में 12 जनवरी 2023 यानी आज डेब्यू करेगी।स्टॉक मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट्स के अनुसार कीमत ज्यादा होने के बावजूद कंपनी के आईपीओ को उम्मीद से बेहतर रिस्पॉस मिला है। जिससे उम्मीद है कि स्टॉक मार्केट में कंपनी का डेब्यू अच्छा रहेगा।

Sah Polymers के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से हाई प्राइस के बाद भी शानदार रिस्पॉस मिला है। जोकि कंपनी को पॉजिटिव लिस्टिंग में मदद करेगा। पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के हिस्से 2.40 गुना अभिदान मिला। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 61 से 65 रुपये था।

शेयर इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह कहते हैं, “साह पॉलीमर्स के आईपीओ की लिस्टिंग मार्केट पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगी। हमें उम्मीद है कि कंपनी का आईपीओ 65 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 3 से 5 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।”

Check Also

शेयर बाजार में बिकवाली जारी; सेंसेक्स और 600 अंक टूटा, निफ्टी 22000 के नीचे आया

घरेलू शेयर बाजार पर पश्चिम एशिया में जारी तनाव हावी होता दिख रहा है। लगातार …