Saturday, November 23, 2024 at 4:29 AM

चाय की दुकान पर काम करने वाले इस महान फुटबॉलर ने ब्राजील का नाम किया खूब रौशन

दी के महान फुटबॉलर पेले ने अपनी जिंदगी में हर एक मुकाम हासिल किया. वो 3 वर्ल्ड कप जीतने वाले दुनिया एकमात्र फुटबॉलर थे. 1940 में जन्में पेले ने 15 साल की उम्र में सांतोस क्लब और फिर 16 साल की उम्र में ब्राजील की तरफ से डेब्यू किया.

अपने करियर में कुल 1279 गोल दागने वाले महान फुटबॉलर पेले दुनिया को फुटबॉल सिखाकर चले गए. 82 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. 1999 में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी में उन्हें सदी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.

ब्राजील में जन्में पेले कमाई के लिए चाय की दुकान पर काम किया करते थे. फुटबॉल से प्यार तो उन्हें बचपन से ही था. पिता ने जो सिखाया था, मगर वो फुटबॉल का खर्च नहीं उठा सकते थे.

आमतौर पर जुराब में अखबार भरकर वो फुटबॉल खेलते थे. वो अपने शुरुआती दिनों में कई एमेच्योर टीम से खेले. उन्होंने 2 यूथ स्टेट चैंपियनशिप में बौरु एथलेटिक क्लब जूनियर्स की कप्तानी की.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …