Wednesday, October 23, 2024 at 5:46 PM

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग जल्द शुरू करेगा हिमालय के दर्शन के लिए हेलीकाप्टर सेवा

त्तराखंड में देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बैरागी कैंप और टनकपुर में एयरो पर्यटन शुरू किया जाएगा।एयरो पर्यटन से पर्यटक हेलीकाप्टर से हिमालय के दर्शन कर सकेंगे।

पर्यटन विभाग ने एयरो पर्यटन को बढ़ावा देने को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से हिमालय दर्शन सेवा शुरू की है, जिसमें पर्यटक हेलीकाप्टर से हिमालय की सुंदरता को निहार सकते हैं। साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एयरो पर्यटन को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकस है।

इसके लिए बैरागी कैंप और टनकपुर का चयन किया गया है, जहां पर पर्यटक हेलीकाप्टर के माध्यम से हिमालय के दर्शन कर सकेंगे। हिमालय दर्शन सेवा के लिए 40 मिनट के टूर पैकेज में प्रति यात्री पांच हजार और डेढ़ घंटे के टूर पैकेज में 10 हजार प्रति यात्री किराया निर्धारित किया जा रहा है। इसके लिए हेलीकाप्टर कंपनियों के साथ वार्ता चल रही है।

Check Also

हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में की डकैती, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

हरिद्वार:  हरिद्वार में रविवार को दिन दहाड़े डकैती की घटना से हड़कंप मच गया। हथियारबंद …