Saturday, November 23, 2024 at 8:27 AM

सोने-चांदी में निवेश का सुनेहरा अवसर, 195 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से हुआ महंगा

अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके ज्वेलरी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कई महीनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है।

 सोने के साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई।  सोना 195 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 328 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी से उछाल दर्ज की गई।

बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदीकी कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 328 रुपये की तेजी के साथ 68177 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी  951 रुपये प्रति किलो की दर से मंहगा कर 67849 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 195 महंगा होकर 54700 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 194 रुपया महंगा होकर 54481 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 178 रुपया महंगा होकर 50105 रुपये, 18 कैरेट वाला 146 रुपया महंगा होकर 41025 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 115 रुपये महंगा होकर 32000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …