रुड़की के घोसीपुरा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में दोनों ओर से फायरिंग किए जाने की पुष्टि हुई है। दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस ने अपनी ओर से दो नामजद और अन्य 40-50 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव घोसीपुरा में चुनावी रंजिश को लेकर पिछले कई दिनों से दो पक्षों में तनातनी चली आ रही थी। सरकारी राशन की दुकान को लेकर भी कुछ विवाद सामने आया था। जिसमें ग्राम सभा की खुली बैठक में भी दो दिन पूर्व दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।
रविवार देर शाम एक बार फिर दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने आ गए। पहले लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमलावर हुए, उसके बाद पथराव शुरू हो गया।
पुलिस की मौजूदगी में भी आरोपियों ने फायरिंग की। जिसके बाद घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मंगाया गया। पुलिस दल के आने पर आरोपी तितर-बितर हुए। जिसके बाद गांव में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाई गई।