उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. इलाके में जमीन के साथ ही लोगों के मकानों में बड़ी दरारें आ गईं. इसकी वजह से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई. डर की वजह से लोग घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.
पिछले वर्ष जोशीमठ के अलग-अलग हिस्सों में दरारें आ गई थीं. इस बार नई जगह पर दरार आने से लोग डरे हुए हैं.लोग घरों पर ताला लगाकर ठिकाना छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.
भूस्खलन की वजह से घरों में मोटी मोटी दरारें पड़ रही हैं. इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि लोगों की रातें खतरे के साए में कट रही हैं.सुबह आंख खुलने पर जमीन और मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ जाती हैं. इन दिनों जोशीमठ के मनोहर बाग इलाके के लोग दहशत में हैं.
खेत, खलिहान में दरारें पड़ गई हैं. ये दरारें कई मीटर नीचे तक हैं. मकानों में दरार पड़ने से घर रहने लायक नहीं रहे हैं. शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कहीं से भी राहत मिलने की आस नहीं है.
हाल जोशीमठ के गांधीनगर, रविग्राम, सुनील और सिंहधार वार्ड का भी है. यहां जमीन और मकान दरक चुके हैं. इसकी वजह से लोग घर छोड़ चुके हैं.