Friday, November 22, 2024 at 6:25 PM

वीवो ने मार्किट में पेश किया Vivo X90, यहाँ डालिए इसकी कीमत व मूल्य पर नजर

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपनी कैमरा फोन सीरीज Vivo X90 को लॉन्च कर दिया है।सीरीज के तहत Vivo X90, X90 Pro और X90 Pro Plus को लॉन्च किया गया है। फोन में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Vivo X90 को 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 3699 चाइनीज युआन यानी 42,400 रुपये रखी गई है।   Vivo X90 Pro+ को 6,499 चाइनीज युआन यानी करीब 74,400 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस मॉडल में भी 12 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।

Vivo X90 में 6.78 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,800×1,260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+, 300Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है।फोन के साथ 4,810mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। Vivo X90 में 50 मेगापिक्सल का IMX866 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …