एक दिन बाद यानी 19 नवंबर को देशभर के बैंक बंद रह सकते हैं। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल बुलाई है। इस हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती हैं।
ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को हड़ताल का नोटिस दिया है। इसमें कहा गया है कि उनके सदस्यों ने 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखा है।
19 नवंबर को तीसरा शनिवार है और इस दिन बैंक खुले रहते हैं। पंजाब और सिंध बैंक ने भी कहा है कि हड़ताल में देश के कई कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं। इस स्थिति में बैंक की कई शाखाओं का काम प्रभावित हो सकता है।
बीओबी ने स्टेटमेंट में आगे कहा, ‘यद्यपि बैंक हड़ताल के दिन बैंक ब्रांचों में सुचारू कामकाज के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हड़ताल की स्थिति में ब्रांचेज और ऑफिसों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।’