Monday, November 25, 2024 at 7:21 PM

84,999 रुपये के मूल्य के साथ लांच हुआ Google Pixel 7 Pro, देखें इसके फीचर्स

नई दिल्ली, (आईएएनएस)| गूगल अपनी अगली पिक्सल 7 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिक्सल 6 सीरीज की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।Pixel 7 Pro के कैमरे को लेकर बड़े दावे किए गए हैं। गूगल ने Pixel 7 Pro को बेस्ट कैमरा कहा है

इसमें अनब्लर  नाम से एक खास फीचर दिया गया है जो किसी पुराने ब्लर तस्वीरों को भी बेहतर बना सकता है। Google Pixel 7 Proकी कीमत 84,999 रुपये है और इसे एक ही स्टोरेज वेरियंट (128 जीबी) में पेश किया गया है।

गूगल ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि अगली पीढ़ी की पिक्सल 7 सीरीज भारत में आएगी, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। एंड्राइड पुलिस के संस्थापक आर्टेम रुसाकोवस्की ने आगामी उपकरणों के लिए कीमतों को ट्वीट किया – पिक्सल 7 के लिए 599 डॉलर और पिक्सल 7 प्रो के लिए 899 डॉलर। डिजाइन के मामले में Google Pixel 7 Pro के साथ कुछ बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है।

नए फोन की डिजाइन भी Google Pixel 6 Pro जैसी ही है, हालांकि पिक्सल 6 प्रो को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। Pixel 7 Pro को हेजल, ओब्सीडियन और स्नो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। रियर कैमरे के साथ एक बड़ा-सा बंप मिलता है जिसमें तीनों कैमरा लेंस है। वैसे फोन आकर्षक है

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …