Saturday, November 23, 2024 at 7:37 AM

टी20 विश्व कप: कल भारत का होगा पाकिस्तान से सामना, यहाँ देखें दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

 टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। फैंस को पिछले एक साल से इस महामुकाबले का इंतजार था.इस मैच पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान के ही दर्शक नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी रहती हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जब आखिरी बार भारत उतरा था तो रोहित शर्मा और केएल राहुल के पास शाहीन अफरीदी की लहरती हुई गेंदों का कोई जवाब नहीं था।

शाहीन अफरीदी को रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों को आउट करने में सिर्फ 7 गेंदें लगीं थी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले दोपहर 1.00 बजे होगा.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, फखऱ जमां, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …