भारतीय युवा शटलर लक्ष्य सेन ने अपने ही साथी को हराकर डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.भारतीय युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने विश्व के 13वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को 21-9, 21-18 से शिकस्त दी।
प्रणय को हराने के बाद लक्ष्य का क्वार्टरफाइनल में सामना जापान के कोडाइ नाराओका से होगा।पूर्व चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत भी प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार के चलते इस सुपर-750 टूर्नामेंट से बाहर हो गए. डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शानदार जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली.
पुरुष डबल्स में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. इस भारतीय युगल जोड़ी ने राउंड 16 के 36 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और मौलाना बगास को 21-14 21-16 से इस भारतीय युगल जोड़ी ने राउंड 16 के 36 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और मौलाना बगास को 21-14 21-16 से हराया।
तृषा और गायत्री को थाईलैंड की जोंगकोलफान किटिथाराकुल की छठी वरीय जोड़ी ने 23-21, 21-13 से मात दी. ईशान और तनीषा को जापान के युता वाटानाबे और अरिसा हिगाशिनो की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 16-21, 10-21 से पराजय झेलनी पड़ी.