Saturday, November 23, 2024 at 2:45 AM

टी-20 विश्व कप 2022: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आज होगा दूसरा वॉर्मअप मैच, देखें लाइव अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। क्वालीफायर मुकाबलों के बाद सुपर 12 के मैच 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे। सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों के बीच वॉर्मअप मुकाबले खेले जा रहे हैं।अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य रखा है.

पाकिस्तान के लिए शाहीन आफरीदी और हरीश राउफ ने दो-दो विकेट लिए. मो. नवाज और शादाब खान को एक-एक सफलता मिली.बुधवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वॉर्मअप मैच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच अक्सर रोमांचक मैच देखने को मिलता है। एक ओर जहां अफगानिस्तान ने अपने पहले वॉर्मअप मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था।

दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम अपना पहला वॉर्मअप मुकाबला इंगलैंड से हार कर यहां पहुंची है।शाहीन आफरीदी ने दिलाई पाकिस्तान को दूसरी सफलता, हजरतुल्लाह जजई नौ रन बनाकर आउट. तीन ओवर का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान ने दो विकेट पर 11 रन बनाए हैं.

दो ओवर का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने एक विकेट पर आठ रन बनाए हैं.वॉर्मअप मुकाबलों का विश्व कप के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन सभी टीम वॉर्मअप मैचों में अपने खिलाड़ियों की जांच करती है। ऐसे में कल का यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …