Saturday, October 26, 2024 at 1:58 PM

ईरानी ट्रॉफी 2022 मैच के दूसरे दिन अचानक इस भारतीय बल्लेबाज के साथ हुआ बड़ा हादसा

भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इंटरनेशनल लेवल पर अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। भारत की ओर से टेस्ट मुकाबलों में उन्हें कई मौके मिले।सौराष्ट्र की दूसरी पारी की शुरुआत से ठीक पहले मयंक के सिर पर थ्रो लगने के बाद उन्हें एहतियातन स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था.

सरफराज खान ने अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने से पहले 31 वर्षीय मयंक ने शनिवार को 14 गेंदों में 11 रन बनाए थे. ट्विटर अकाउंट पर मयंक की चोट के बारे में बताया. उन्होंने ट्वीट किया था, ”सौराष्ट्र की दूसरी पारी की शुरुआत से ठीक पहले सिर पर थ्रो लगने के बाद मयंक अग्रवाल एहतियातन स्कैन के लिए अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं.”

वह उन मौकों को भुनाने में सफल नहीं हो सके। भले ही इंटरनेशनल लेवल पर मयंक अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हों, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में मयंक अग्रवाल एक बड़ा नाम है। आईपीएल में वह पंजाब किंग्स के लिए इस साल कप्तानी करते भी नजर आए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र 227 रनों से पिछड़ रहा था.

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …