Saturday, November 23, 2024 at 8:31 PM

पिछले छह महीने में इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी, निवेश से पहले जरुर पढ़ ले ये खबर

एकबार फिर से त्योहारों का सीजन शुरू होने रहा है। बड़ी तादाद में लोग नवरात्रि, धनतेरस, दिवाली जैसे त्योहारों के मौके पर सोना और चांदी खरीदना पसंद करते हैं।ग्लोबल मार्केट के कारोबारी हलचल का असर देश के सर्राफा बाजार पर भी पड़ रहा है। देश में सोने की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है।

अक्टूबर एक्सपायरी वाली एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 49,190 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं दिसंबर एक्सपायरी वाली सिल्वर फ्यूचर में 0.13 प्रतिशत की मामूली तेजी है।इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना  13 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49328 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला।

पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना  585 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49341 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। 56,796 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। बीते छह महीने में औसत रूप से देखा जाए तो सोना छह हजार रुपये प्रति दस ग्राम की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …