Saturday, November 23, 2024 at 4:30 PM

फरीद अहमद पर हाथ उठाने की वजह से आसिफ अली होंगे एशिया कप 2022 से बाहर ?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच   एशिया कप 2022 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को मात्र 1 विकेट से जीतकर पाकिस्तान ने फाइनल का टिक हासिल किया।इस मैच के दौरान पाकिस्तान और अफगानी खिलाड़ियों के बीच झड़प भी हो गई.

पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने मैच के दौरान अफगानी तेज गेंदबाज फरीद अहमद मलिक पर हाथ उठा दिया.आसिफ अली को तुरंत एशिया कप से बाहर करने की मांग हो रही है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सीईओ शफीक स्टेनकजाई ने आसिफ अली पर तुरंत बैन लगाने की मांग की.

129 रनों को डिफेंड करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी मगर अंत में मुकाबला बाबर आजम की टीम के नाम रहा। अंतिम ओवरों में मैच इतना टेंस हो गया था कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई भी देखने को मिली।

मैदान पर किसी भी खिलाड़ी को विपक्षी टीम पर हाथ उठाने की इजाजत नहीं है। बताया जा रहा है कि आसिफ अली को उनकी इस शर्मनाक हरकत के लिए एक मैच के लिए बैन करने के साथ-साथ मैच फीस का भी जुर्माना लगाया जा सकता है।  अभी तक आईसीसी द्वारा इस मुद्दे पर कोई अधिकारिक बयान आया नहीं है।

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …