Saturday, November 23, 2024 at 10:38 AM

चोटिल रविंद्र जडेजा के घुटने की हुई सफल सर्जरी कहा-“जल्द से जल्द क्रिकेट में वापसी की करूँगा कोशिश”

एशिया कप 2022 से घुटने की चोट के चलते बाहर हुए रवींद्र जडेजा का सफल ऑपरेशन हुआ. हॉन्गकॉन्ग के मैच के बाद खबर आई थी कि जडेजा चोट के कारण अब एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है कि जडेजा की घुटने की सर्जरी हो गयी है। जडेजा ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर के दी।रवींद्र जडेजा बल्‍ले के साथ-साथ गेंद से टीम इंडिया में अहम भूमिका निभाते हैं.

जडेजा ने सर्जरी के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला जिसमें फोटो में वो हॉस्टपिटल में बेड पर लेते हुए हैं। जडेजा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा “सर्जरी सफल रही। समर्थन और भागीदारी के लिए धन्यवाद देने के लिए बहुत से लोग हैं- बीसीसीआई, मेरे साथी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और प्रशंसक। मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जल्द से जल्द क्रिकेट में वापसी करने की कोशिश करूंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।”

यही वजह है कि खेल के सभी फॉर्मेट में उनकी मौजूदगी बेहद अहम हो जाती है. जड्डू और हार्दिक पांड्या अपनी दोहरी काबिलियत के चलते टीम को एक बैलेंस प्रदान करते हैं

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …