Saturday, November 23, 2024 at 1:19 PM

Commonwealth Games 2022:भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम करेंगी कनाडा का सामना, क्या आज भी मिलेगा भारत को पदक

भारत ने अभी तक कुल 13 पदक जीत लिए हैं और यह सिलसिला आज भी जारी रहेगा. कई स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट उतरेंगे, जिसमें मेडल-मैच भी शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमें अपने-अपने मुकाबलों में कनाडा का सामना करेगी.मैच में भारत 1-0 से आगे है।

टीम इंडिया के लिए पहला गोल सलिमा टेटे ने किया। पूल-ए के इस मैच में भारतीय टीम की नजर जीत पर होगी।उसे पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत दो जीत के साथ ग्रुप में तीसरे पायदान पर है। भारत ग्रुप में घाना को 5-0 से और वेल्स को 3-1 से हरा चुका है। दूसरी ओर, कनाडा की नजर तीसरी जीत पर होगी। वह छह अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की भिड़ंत बारबाडोस से होगी.कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत के सामने कई मेडल जीतने का मौका रहेगा. पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल के फाइनल में अद्वैत पेज और कुशाग्र रावत खेलेंगे. वहीं, पुरुष सिंगल्स, ब्रॉन्ज मेडल मैच में सौरव घोषाल और जेम्स विलस्ट्रोप की भिड़ंत होगी.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …