Saturday, November 23, 2024 at 2:42 PM

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अजय देवगन को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड तो काजोल ने कह दी य बड़ी बात

दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में 68वें नेशनल फिल्म की घोषणा की गई। अभिनेता अजय देवगन को ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उनकी जीत पर अजय की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) काफी खुश है.

अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिलने पर काजोल ने अपने ट्विटर पर लिखा, टीम तन्हाजी ने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. बहुत खुश और गर्व. बेस्ट एक्टर अजय देवगन.

ओम राउत द्वारा निर्देशित “तान्हाजी…” छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सेनापति तानाजी मालुसारे के जीवन पर आधारित है. 17वीं शताब्दी पर आधारित फिल्म के लिये नचिकेत बर्वे और महेश शेरला ने सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर का पुरस्कार भी जीता.

लगभग 300 फीचर फिल्में और 150 नॉन फीचर में भेजी गई थीं। इसमें 30 अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों को शामिल किया गया था। इसके साथ ही इस अवॉर्ड फंक्शन को दो साल तक दिल्ली में आयोजित किया गया था।

इस फिल्म में काजोल ने अजय की पत्नी का रोल निभाया था. काजोल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अजय ने लिखा, आपको भी बधाई. फिल्म में आपकी उपस्थिति ने इसे एक अतिरिक्त आयाम दिया.

 

 

Check Also

राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के तीसरे गाने पर थमन ने साझा की दिलचस्प जानकारी, इस दिन जारी होगा प्रोमो

साउथ सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म ‘गेम चेंजर’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में …