Saturday, November 23, 2024 at 7:06 AM

आज इंटरनेशनल क्रिकेट में हिटमैंन रोहित शर्मा को पुरे हुए 15 साल, 2007 में किया था डेब्यू

भारत क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं जो 1 जुलाई से खेला जाएगा. रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर उन्होंने ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट किया है.आयरलैंड के खिललाफ 23 जून 2007 को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने डेब्यू किया था।

हालांकि, एक समय ऐसा था जब वे टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन अब उनको बाहर करना किसी के बस की बात नहीं हैं, क्योंकि अब रोहित शर्मा हिटमैन के नाम से फेमस हैं।इससे पहले के 4 मैच भारतीय टीम ने साल 2021 में खेले थे. उस वक्त भारतीय कैंप में कोविड के मामले सामने आने की वजह से सीरीज को बीच में छोड़ना पड़ा था.

भारतीय टीम के पास इस सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त है.  भारतीय टीम यह सीरीज हार नहीं सकती.उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, “सभी को नमस्कार, भारत के लिए पदार्पण करने के बाद से आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 15 साल पूरे कर रहा हूं। यह एक ऐसी यात्रा रही है, जिसे निश्चित रूप से मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।”

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …