Friday, November 22, 2024 at 8:54 AM

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड हुए आठ नए केस, 63 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी

उत्तराखंड में पिछले  24 घंटे में आठ नए कोरोना संक्रमित केस देखने को मिले वही नौ मरीज ठीक हुए हैं। 63 सक्रिय मरीजों का अभी  इलाज चल रहा है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92817 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 1537 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।तीन जिलों में आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। हरिद्वार जिले में छह, देहरादून व ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।
कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। नौ मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव कोविड केसों के मामले में देहरादून के बाद नैनीताल में 12 और हरिद्वार में 7 कोविड संक्रमण के केस हैं.
देहरादून में 14, हरिद्वार में 3, नैनीताल में एक, पौड़ी में 2, टिहरी में एक और यूएस नगर जिले में 2 नए संक्रमण केस सामने आए. चार पांच मरीजों के ठीक होने के बाद अब प्रदेश में कोविड के 64 एक्टिव केस हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 44 देहरादून के हैं। वहीं मंगलवार को प्रदेश में 12181 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …