लग्जरी कार निर्माता लैंड रोवर ने अपनी नई 2023 Range Rover Sport SUV को हाल ही में पेश किया था  वही अब खबर आ रही हैं की  कंपनी ने इस शानदार SUV के लिए आधिकारिक तौर पर प्री-बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है

इस रेंज टॉप मॉडल को बुक करने के लिए आपको 10 लाख रुपये की टोकन मनी देनी होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत 1.64 करोड़ रुपये रखी गई हैं।

2023 रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी को भारत में चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें- डायनेमिक SE, डायनेमिक HSE, ऑटोबायोग्राफी और फर्स्ट एडिशन शामिल हैं. फर्स्ट एडिशन वैरिएंट प्रोडक्शन के पहले वर्ष के दौरान उपलब्ध रहेगा.

2023 रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी को भारत में चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें- डायनेमिक SE, डायनेमिक HSE, ऑटोबायोग्राफी और फर्स्ट एडिशन शामिल हैं. फर्स्ट एडिशन वैरिएंट प्रोडक्शन के पहले वर्ष के दौरान उपलब्ध रहेगा.
नई थर्ड-जेन रेंज रोवर स्पोर्ट में पहले की तुलना में कई अपडेट किए गए हैं. डिजाइन के मामले में, यह फ्लैगशिप फिफ्थ-जेनरेशन रेंज रोवर एसयूवी से इंस्पायर्ड है, जिसे पिछले साल पेश किया गया था.रियर-व्यू मिरर के अंदर एक क्लियरसाइट शामिल है। पीछे के छोर पर समान पैटर्न को जारी रखते हुए टेललाइट नया बंपर और कॉपर ऐक्सेन्ट मिलता है।