आज यानि शनिवार 14 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी या कमी नहीं हुई है।आज शनिवार को लगातार 38वें दिन वाहनों के ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल-डीजल की कीमत में शनिवार यानी आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है, जबकि डीजल की दर 95.87 रुपये प्रति लीटर है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपये प्रति लीटर डीजल के दाम 96.83 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
पेट्रोल और डीजल दोनों की दरों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे दो सप्ताह में दरों में कुल वृद्धि 10 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थी। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर क्रमश 120.51 रुपये और 104.77 रुपये है।
देश में सबसे सस्ते पेट्रोल की लिस्ट में पोर्ट ब्लेयर सबसे ऊपर है जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये है। पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से 21 मार्च तक पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रहे थे। इसके बाद 22 मार्च से लगभग 6 अप्रैल तक बढ़ोतरी हुई। देशभर में इस वर्ष 18 दिनों में तेल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।