Wednesday, October 23, 2024 at 1:57 PM

सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट का सिलसिला जारी, प्रति दस ग्राम का ये हैं ताज़ा रेट

सोना और चांदी कीमतों में मई माह में गिरावट का दौर जारी है. चांदी कीमतों में लगातार पांचवे दिन गिरावट रही. चांदी लंबे समय बाद 62 हजार रुपए प्रति किलो के नीचे आई है. कामेक्स वायदा मार्केट में भी कुछ मजबूती आने के कारण इंदौर में सोना केडबरी नकद में सुधरकर 52700 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

सोने के गहनों में वैवाहिक खरीदारी में भी बराबर देखी जा रही है।सोना ऊपर में 1858 नीचे में 1843 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 21.65 नीचे में 21.22 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

दूसरी ओर कामेक्स पर चांदी में लेवाल बेहद कम होने से मंदी जारी रही। सोना 14 करैट 33,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 1200 रुपए प्रति किलो की गिरावट के साथ 61 हजार 200 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही.

आज सोना कीमतों में 600 से 650 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. आज सोना 24 करैट 52 हजार रूपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी रही.

Check Also

वैश्विक तनाव व फेड की ओर से ब्याज दर में कटौती की अटकलों के बीच सोना फिर रिकॉर्ड हाई पर, जानें भाव

भारत में सोने की कीमतें गुरुवार को ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज …