Wednesday, May 8, 2024 at 6:15 AM

मुंबई इंडियंस की टीम को लगा तगड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज चोट के कारण हुआ आईपीएल से बाहर

मुंबई इंडियंस की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तेज गेंदबाजों टाइमल मिल्स चोट के कारण आईपीएल 2022 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.

मिल्स चोट के कारण बाहर हुए हैं। उन्होंने पांच मैचों में छह विकेट लिए थे। इस दौरान मिल्स काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 11.17 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए। मिल्स को मुंबई ने नीलामी में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

आठ मुकाबले हारकर मुंबई प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.मुंबई इंडियंस ने टाइमल मिल्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को मौजूदा सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए साइन किया है.

मिल्स ने आईपीएल के इस सीजन 5 मैच खेले जिसमें उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए. फ्रेंचाइजी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘ मुंबई इंडियंस ने टाइमल मिल्स की जगह ट्रिस्टन स्टब्स को साइन किया है.

टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने उन्हें हर हाल में टीम में शामिल करना चाहते थे। मिल्स ने अपने खराब प्रदर्शन से जयवर्धने को निराश किया।

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब …