प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही कई जिलों में पेयजल की किल्लत बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव पेयजल नितेश झा ने सभी जिलों की समीक्षा बैठक ली।
मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद पेयजल सचिव नितेश झा ने जल संस्थान, पेयजल निगम और सभी जिलाधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने बागेश्वर में खराब पंप को ठीक कराने सहित जरूरी जगह पर पानी के टैंकरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल निगम और जल संस्थान से एक-एक अधिकारी को पेयजल किल्लत से निपटने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है।नोडल अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर प्रदेश में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। पेयजल निगम के एमडी उदय राज सिंह ने कहा कि अभी प्रदेश में अपेक्षाकृत हालात नियंत्रण में हैं .