Saturday, November 23, 2024 at 8:22 AM

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर मार्किट में दिखी बढत, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा

 उतार चढ़ाव के बीच शेयर मार्किट आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बढ़त में ओपन हुई है ।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 130 अंक ऊपर 58700 पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, विप्रो, आईटीसी और इंफोसिस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और टाइटन में गिरावट देखी गई।

पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 388.20 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,576.37 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.65 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,530.30 अंक पर बंद हुआ था।

आज बैंकिंग स्टॉक्स में भी तेजी दिखाई दे रही है। इससे पहले सेंसेक्स आज 332 अंक की बढ़त के साथ 58,908 पर खुला था जबकि निफ्टी 15 अंकों की बढ़त के साथ 17,599 पर खुला।

हफ्ते के दूसरे दिन यानि मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 58,576 पर बंद हुआ था । व्ही इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 144 अंक गिरकर 17 ,530 पर बंद हुआ था ।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …