Saturday, November 23, 2024 at 12:49 PM

सोने-चांदी के दाम में आज देखने को मिला भारी उछाल, यहाँ देखिए ताज़ा रेट

बृहस्पतिवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें जारी  कर दी गई हैं. आज सोने-चांदी, दोनों की ही कीमतें बढ़ गई हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 51630 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमतें बढ़कर 66074 रुपये प्रति किलो हो गई हैं.

 सोने-चांदी के दामों में प्रतिदिन परिवर्तन आता है. आए दिन प्रातः एवं शाम, सोने-चांदी की कीमतें जारी की जाती हैं.  आज 995 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 51423 रुपये में बिक रहा है,  916 प्योरिटी वाला गोल्ड 47293 रुपये में मिल रहा. इसके अतिरिक्त 750 शुद्धता का सोना 38723 रुपये में पहुंच गया है.

जबकि 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत आज 39 रुपये बढ़ गई हैं. इसके अतिरिक्त, 585 प्योरिटी वाला सोना 31 रुपये महंगा हो गया है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में 155 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है.

आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …