Wednesday, October 23, 2024 at 10:00 PM

Political Crisis in Pakistan: सत्ता का ‘बड़ा मैच’ खेलने की तैयारी में PM इमरान, संसद भंग करने के मामले पर आज होगी सुनवाई

पाकिस्तान में सियासी हलचलें तेज हैं. हर पल कुछ नए अपडेट आ रहे हैं. सियासी सूरमा अपनी चालें चल रहे हैं. संसद में इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है, तो पूरे देश में इमरान खान ने लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील कर दी है.

इमरान खान ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पद से हटाया, तो अब राज्यपाल को भी बर्खास्त करने की खबर सामने आ रही है. वहीं, पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने ये कह कर सनसनी मचा दी है कि इमरान खान को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में आज नेशनल असेंबली को भंग करने के संबंध में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति द्वारा शुरू किए गए सभी आदेश और कदम को लेकर सुनवाई होगी. वहीं, अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के मामले का शीर्ष अदालत ने स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले में तीन सदस्यीय पीठ ने राष्ट्रपति और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी सहित सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है.

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …