Saturday, November 23, 2024 at 4:27 PM

राजस्थान के खिलाफ मैच में यदि रोहित शर्मा ने बनाए 64 रन तो विराट के इस खास क्लब में हो जाएंगे शामिल

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की नजर मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड छठी बार खिताब दिलाने पर है। अपनी कप्तानी में टीम को सबसे अधिक पांच बार विजेता बनाने वाले रोहित के लिए हालांकि आईपीएल 2022 की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है।

 आज डबल हेडर के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरना है और वह यहां सीजन की पहली जीत दर्द करने के लिए बेताब होगी।
टीम की जीत के साथ-साथ रोहित के पास एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड हासिल करने का भी मौका होगा।  नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपना 359वां टी-20 मैच खेलेंगे और इस दौरान अगर वह 64 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी।

हिटमैन शर्मा अगर राजस्थान के खिलाफ मैच में 64 रन बना लेते हैं तो वह 10000 टी-20 रन बनाने वाले दुनिया के सातवें और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सिर्फ क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, आरोन फिंच, विराट कोहली और डेविड वार्नर ही इस आंकड़े को छू पाए हैं।मुंबई के कप्तान पिछले कुछ समय से आईपीएल में संघर्ष भी कर रहे हैं। उन्होंने 2020 के बाद से पिछली 26 पारियों में 29 की औसत से रन बनाए हैं।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …