Saturday, October 19, 2024 at 3:45 PM

भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिली मजबूती, सेंसेक्स 300 अंक से बढ़ा

देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत मजबूत रही। वैश्विक बाजारों में काफी हद तक सकारात्मक रुख बने रहने से घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही 300 अंक से ज्यादा का उछाल देखा गया।

कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट से भी कारोबारी धारणा को समर्थन मिल रहा है। इससे शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी, मारुति सुजूकी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को खासी मजबूती मिली।

बीएसई का तीस शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 317.22 अंक चढ़कर 57,910.71 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 93.45 अंक की मजबूती के साथ 17,315.45 अंक पर मौजूद था।

वहीं, आईटीसी, टाटा स्टील और एनटीपीसी के लिए शुरुआती कारोबार नुकसानदेह साबित हुआ। पिछले कारोबारी दिवस पर सोमवार को सेंसेक्स 231.29 अंक बढ़कर 57,593.49 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 69 अंक की मजबूती के साथ 17,222 अंक पर रहा था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है। शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने सोमवार को 801.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

Check Also

दिसंबर से सस्ते हो सकते हैं कर्ज, ब्याज दरें घटने की उम्मीद; 0.75 फीसदी तक घट सकती है रेपो दर

दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति नरम करने के बीच भारत में भी …