Sunday, November 24, 2024 at 6:12 AM

धाकड़ बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के 8,000 रन किये पूरे, इस मामले में सचिन को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 8000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले के चौथे दिन उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.

32 साल के स्मिथ को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 85 टेस्ट की 151 पारियां लगी. उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकार और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पछाड़ा. संगाकारा ने 12 साल पहले 152 पारियां खेलकर अपने 8,000 टेस्ट रन पूरे किए थे. वहीं सचिन ने 154 पारियों में 8,000 रन बनाए थे.

स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर में 27 शतक जड़ चुके हैं. टेस्ट में उनका बैटिंग एवरेज 60 से ऊपर है. वर्तमान में टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाजों में वह इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और भारत के विराट कोहली को कड़ी टक्कर देते हैं.

.

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …