Saturday, November 23, 2024 at 3:34 AM

30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ होगा शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार, परिजनों और दोस्तों ने प्राइवेट फ्यूनरल में कहा अलविदा

 शेन वॉर्न को उनके परिजनों और दोस्तों ने मेलबर्न में प्राइवेट फ्यूनरल में अलविदा कहा.साथ ही उनके माता-पिता कीथ और ब्रिगेट भी उपस्थित रहे. शेन वॉर्न कुछ दिनों पहले थाईलैंड में निधन हो गया था.

 शेन वॉर्न के करीबी दोस्त एडी मैग्वायर ने उनकी यूलॉजी पढ़ी. वे फ्यूनरल के दौरान मास्टर ऑफ सेरेमनी भी थे. यह सेरेमनी मूराबिन में आयोजित हुई. फ्यूनरल में बुलाए गए मेहमानों से सेंट किल्डा स्कार्फ पहने को कहा गया.

साथ ही वॉर्न के ताबूत पर भी ये लपेटे गए. ऐसा सेंट किल्डा फुटबॉल क्लब से वॉर्न के जुड़ाव के चलते हुआ. शेन वॉर्न के ताबूत को ले जाते समय 1970 के बिल मेडले और जेनिफर वॉर्न्स के हिट गाने The Time of My Life को बजाया गया.

इनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर, एलन बॉर्डर, माइकल क्लार्क, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी मर्व ह्यूज, ग्लेन मैक्ग्रा, मार्क वॉ और इयान हीली शामिल थे.

दुनिया के महान क्रिकेटर्स में से एक शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च को हुआ था. वे 52 साल के थे. एक सप्ताह पहले उनके पार्थिव शरीर को थाईलैंड से विमान के जरिए ऑस्ट्रेलिया लाया गया था.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …