उत्तराखंड में रविवार सुबह ब्रह्मखाल -मांड्यासारी मोटर मार्ग पर सड़क किनारे स्थानीय निवासियों ने एक शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना ब्रह्मखाल पुलिस चौकी को दी गई। मृतक के गले को बुरी तरह से क्षत-विक्षत किया गया था, जिससे संभावना जताई जा रही है उक्त व्यक्ति की मौत गुलदार के हमले से हुई है।
चौकी प्रभारी शेखर नौटियाल ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। वन क्षेत्राधिकारी धरासू रेंज एनएस रावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति मजदूरी का काम करता था जो शनिवार देर शाम मजदूरी करने के बाद ब्रह्मखाल से अपने गांव पैंथर के लिए चला था। इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला किया होगा। पैंथर की क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंती रावत ने बताया कि मगन के परवार में वही कमाने वाला था जो मजदूरी कर के अपना परिवार पाल रहा था।