Sunday, October 20, 2024 at 11:08 AM

नई एमजी जेडएस ईवी का एक्सटीरियर डिजाइन देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, डाले एक नजर

MG Motor India आज देश में अपडेटेड 2022 जेडएस ईवी (MG ZS EV) को पेश करने जा रही है.  ZS EV को पहली बार 2020 की शुरुआत में देश में लॉन्च किया गया था.

अपडेटेड MG ZS EV यूके के ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो 622 किलोमीटर तक की रेंज पेश करेगी. मॉडल को दो अलग-अलग बैटरी पैक – 51 kWh और 73 kWh में उपलब्ध कराया जाएगा. नई MG ZS EV मार्केट में मौजूद नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) और टिगोर ईवी के साथ कम्पीट करेगी.

2022 MG ZS EV रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया के साथ आएगी, जिसमें बॉडी-कलर्ड क्लोज्ड पैनल होंगे. दूसरे कॉस्मेटिक अपडेट में एक रिवाइज्ड बम्पर, चिकना एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, ब्लैक साइड बॉडी क्लैडिंग और अपडेटेड रियर बम्पर शामिल हैं.

नई MG ZS EV रिवाइज किए गए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी. इसमें 10.1 इंच का कलरफुल टच स्क्रीन होगा. वायरलेस फोन चार्जिंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल भी इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन हैं जो 2022 MG ZS EV के केबिन हाइलाइट्स का एक हिस्सा हैं.

Check Also

वित मंत्री सीतारमण बोलीं- यूरोपीय संघ का प्रस्तावित कार्बन टैक्स मनमाना, भारत के निर्यात को होगा नुकसान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि यूरोपीय संघ का कार्बन सीमा समायोजन …