Saturday, November 23, 2024 at 3:39 AM

यूक्रेन युद्ध का FIFA World Cup 2022 पर दिखा असर, रूस के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबला नहीं खेलेगा स्वीडन

स्वीडन के फुटबॉल फेडरेशन ने ऐलान किया है कि उनकी टीम रूस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप के लिए प्लेऑफ मुकाबला नहीं खेलेगी. यूक्रेन  पर जबरदस्ती युद्ध थोपने के चलते रूस  के खिलाफ यह कदम उठाया गया है. इससे पहले पोलैंड ने भी रूस के खिलाफ वर्ल्ड कप प्लेऑफ  मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था.

स्वीडन के फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट कार्ल-एरिक नील्सन ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘फीफा अब जो भी फैसला ले, लेकिन हम मार्च में रूस के खिलाफ नहीं खेलेंगे.’

स्वीडन की सरकार ने भी इसके साथ एक बयान में कहा है कि वह यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के साथ बातचीत कर कोशिश करेगी कि जब तक यूक्रेन पर हमला नहीं रोका जाता तब तक खेलों में रूस का पूरी तरह बायकॉट किया जाए.

यूरोपियन यूनियन को रूस में होने वाले हर खेल आयोजन का बहिष्कार करना चाहिए और किसी भी रूसी खिलाड़ी को यूरोपियन यूनियन में होने वाले आयोजनों में हिस्सा नहीं लेने देना चाहिए.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …