Saturday, November 23, 2024 at 9:42 AM

वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले Sachi Tendulkar ने आज ही के दिन रचा था इतिहास

वनडे क्रिकेट में अब तक कई दोहरे शतक लग चुके हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अकेले वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं। उनके अलावा पाकिस्तान के फखर जमान, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल जैसे बल्लेबाज भी यह कारनामा कर चुके हैं।

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों में 200 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 25 चौके और तीन छक्के शामिल थे। सचिन की शानदार पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में 401 रन बनाए थे और यह मैच 153 रन से जीता था।

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर थी और सीरीज का दूसरा मैच ग्वालियर के मैदान पर खेला जा रहा था। पहले मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था और भारत ने सिर्फ एक रन से यह मैच जीता था।

 इसमें 264 रन की सबसे बड़ी पारी भी शामिल है। वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के फखर जमान भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …