Saturday, November 23, 2024 at 7:08 AM

Infinix Zero 5G आज Flipkart के सेल में होगा उपलब्ध, 19,999 रुपये में मिलेंगे ये सभी फीचर्स

Infinix Zero 5G को भारत में लॉन्च किया गया था.ये कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है. इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है. आज Infinix Zero 5G की पहली सेल है.

Infinix Zero 5G की कीमत भारत में इसके एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 19,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को Flipkart से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है. इसे Cosmic Black और Skylight Orange कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
इस फोन को खरीदने पर Infinix अपने Infinix Snokor (iRocker) वायरलेस ईयरबड्स को केवल 1 रुपये में बेच रहा है. नए फोन को खरीदने के 7 दिन बाद कस्टमर्स इसे खरीद सकते हैं. Flipkart पर इसे नो-कॉस्ट EMI से 1667 रुपये में बेचा जा रहा है.
Flipkart Smart Upgrade से इसे आप केवल 1175 रुपये के EMI पर खरीद सकते हैं. डुअल सिम पर चलने वाला Infinix Zero 5G Android 11-बेस्ड XOS 10 पर काम करता है. इस 5G स्मार्टफोन में 6.78-इंच full-HD+ IPS LTPS डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दिया गया है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …