Saturday, November 23, 2024 at 4:14 AM

दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कल नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद उजागर हुई कमजोरियों को दूर करके भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को यहां दूसरे एक दिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी।

 पहले वनडे में भारत ने किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। न्यूजीलैंड ने 275 रन का पहाड़ खड़ा कर डाला लेकिन जवाब में कप्तान मिताली राज को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चला। भारतीय टीम 213 रन पर आउट हो गई और 62 रन से मैच हार गई।

कप्तान मिताली ने कहा, ‘हमें 270 रन बनाने चाहिए थे जो अब महिला क्रिकेट में बन रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों को भी हालात के अनुकूल ढलना होगा। यह अच्छी बात है कि विश्व कप से पहले हम यहां खेल रहे हैं । हम पहली पारी के दूसरे हाफ में वापसी कर सकते थे लेकिन तेज हवाओं के अनुरूप गेंदबाज खुद को ढाल नहीं सके।’

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की कमी टीम को खली जो पृथकवास की अवधि बढ़ाए जाने के कारण पहला मैच नहीं खेल सकी। रेणुका सिंह और मेघना सिंह भी पहले मैच से बाहर रही। मंधाना और मेघना दूसरा मैच भी नहीं खेल सकेंगी जबकि रेणुका पृथकवास से बाहर है।

 

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …