उत्तराखंड में सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। मतदान करने में लोगों का उत्साह नजर आ रहा है। वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।
चुनाव मैदान में उतरे 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व पर आज कुमाऊं-गढ़वाल और राजधानी के मतदान केंद्रों से सामने आ रही तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि लोग अपनी सरकार बनाने के लिए उत्साहित है।
वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। अलग-अलग जिलों बुजुर्गों के उत्साह वाली तस्वीरें नजर आ रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि 13 हजार 910 पीठासीन अधिकारी13 हजार 910 मतदान अधिकारी प्रथम, इतने ही मतदान अधिकारी द्वितीय और इतने ही मतदान अधिकारी तृतीय लगाए गए हैं। पुलिस जवानों के साथ स्वयंसेवी भी बुजुर्गों व दिव्यांगों को पोलिंग तक पहुंचा रहे हैं।