Saturday, November 23, 2024 at 7:21 AM

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए KL Rahul और स्पिनर अक्षर पटेल, ये हैं बड़ी वजह

भारतीय क्रिकेट टीम  ने वेस्टइंडीज को तीनों वनडे मैचों में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. दोनों टीमों को टी-20 सीरीज खेलनी है. पहला मैच 16 फरवरी 2022 को कोलकाता में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया को इससे पहले एक झटका लगा है. उप-कप्तान केएल राहुल  और स्पिनर अक्षर पटेल  चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि उपकप्तान केएल राहुल को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान स्ट्रेन हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हुई थी जिसकी वजह से वह टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि कोरोना से उबरने के बाद अक्षर पटेल ने ट्रेनिंग शुरू की है, ऐसे में उन्हें भी टी-20 सीरीज से बाहर किया गया है.

उनके बाहर होने पर अभी किसी को उप-कप्तान नियुक्त नहीं किया गया है. ऐसे में देखना होगा कि जब मैच खेला जाएगा, उस वक्त ये जिम्मेदारी किस खिलाड़ी को दी जाती है.

एनसीए के डायरेक्टर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण हैं. केएल राहुल और अक्षर पटेल के स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …