Friday, September 20, 2024 at 10:16 PM

U-19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम के इस खिलाडी ने मचाई धूम, 4 मैच में ठोके 362 रन

 2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम बाहर हो गई. लेकिन इस टीम के एक बल्लेबाज ने अपने खेल से सबका ध्यान खींचा है.केवल चार मैच खेलकर ही इस खिलाड़ी ने धूम मचा दी.

यह खिलाड़ी है डेवाल्ड ब्रेविस. उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में चार मैच खेले और चारों में 50 प्लस स्कोर किया. उनके खेलने के अंदाज को लेकर फैंस से लेकर एक्सपर्ट तक सब चकित हैं.

जिन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार चार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं. इन मैचों से पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में भी उन्होंने फिफ्टी लगाई थी और 50 रन का स्कोर खड़ा किया था.

उन्हीं की तरह डेवाल्ड भी 17 नंबर की जर्सी पहनते हैं. हालांकि वे अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं. डिविलियर्स दो साल तक डेवाल्ड के मेंटोर भी रहे हैं. दोनों ने साथ में कई नेट सेशन साथ में किए हैं.

डेवाल्ड ब्रेविस का जन्म जोहानिसबर्ग में हुआ है. वे लेग ब्रेक बॉलर भी हैं. इसके जरिए वे टीम के लिए ऑलराउंड भूमिका अदा करते हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिस्ट ए करियर में उनके नाम 14 विकेट भी हैं.

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …