Thursday, September 19, 2024 at 9:40 PM

लीजेंड्स क्रिकेट लीग: इंडिया महाराजा के खिलाफ असगर अफगान की दमदार पारी ने एशिया लॉयन्स को 36 रनों से जिताया मैच

लीजेंड्स क्रिकेट लीग में  इंडिया महाराजा और एशिया लॉयन्स का मुकाबला हुआ.  इंडिया महाराजा की 36 रनों से हार हुई. लेकिन एशिया लॉयन्स की ओर से अफगानिस्तान के असगर अफगान ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि मैच का पूरा रुख ही पलट गया.

असगर अफगान ने सिर्फ 28 बॉल पर 69 रन बना दिए, इस दौरान उन्होंने 7 छक्के मारे और चार चौके भी मारे. असरगर अफगान ने अपनी पारी में 246 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इससे पहले उपुल थरंगा ने भी 45 मैच में 72 रनों की पारी खेली.

उनके अलावा अंत में युसुफ पठान (21), स्टुअर्ट बिन्नी (25) और मनप्रीत गोनी (35) रन बना पाए, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. मनप्रीत गोनी ने अपनी इनिंग में 4 छक्के जमाए.

बल्लेबाजी में एशिया लॉयन्स की ओर से धमाल करने वाले असगर अफगान ने बॉलिंग में भी दो विकेट लिए और युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ को चलता किया.जबकि इंडिया महाराजा सबसे नीचे यानी तीसरे नंबर पर है. इंडिया महाराजा ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, इनमें एक में जीत और दो में हार नसीब हुई है.

 

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …