Sunday, November 10, 2024 at 11:13 AM

IND vs WI: मैच पर देखने को मिला कोरोना का कहर, BCCI ने बदले मैचों के वेन्यू डाले एक नजर

देश में हर दिन बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण फरवरी में होने वाले भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) मैचों के वेन्यू बदल दिए गए हैं. दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है.

BCCI ने तय किया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले अहमदाबाद और टी-20 सीरीज के सभी 3 मैच कोलकाता में खेले जाएंगे. बोर्ड का कहना है कि दोनों टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ, मैच ऑफिशियल्स, ब्रॉडकास्टर्स को कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है.

दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को आयोजित होगा. तीनों वनडे मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज होगी. पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को होगा.

23 जनवरी को यह दौरा समाप्त होगा. इसके ठीक बाद ही टीम इंडिया का आगामी सीरीज के लिए ऐलान होगा. सीमित ओवर के मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से मैदान में वापसी कर सकते हैं. उनकी चोट लगभग ठीक हो चुकी है.

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …