Saturday, November 23, 2024 at 10:11 AM

इस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर

विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया के अगले टेस्ट कैप्टन को लेकर बहस गर्म है.केएल राहुल दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा को भी तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

सुनील गावस्कर ने कहा है, ‘अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं ऋषभ पंत को भारत के अगले कप्तान के रूप में देखूंगा. इसके पीछे एक ही वजह है. जैसे- रिकी पोंटिंग के मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को जिम्मेदारी दी गई थी, उसके बाद रोहित की बल्लेबाजी में आए बदलाव को देखिए. अ

वे 30, 40 और 50 रन की पारियों को 100, 150 और 200 तक पहुंचाने लगे. मुझे लगता है कि ऋषभ पंत पर जिम्मेदारी आने पर, उनसे न्यूलैंड्स की तरह कई और बेहतरीन पारियां देखने को मिलेंगी.’

सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि मंसूर अली खान पटौदी ने 21 साल की उम्र में भारत की कमान संभाली थी और बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया था. गावस्कर ने कहा, ‘जब नारी कांट्रेक्टर चोटिल हो गए थे तो टाइगर पटौदी महज 21 साल की उम्र में कठिन परिस्थितियों में कप्तान बनाए गए थे. आप देख सकते हैं उन्होंने उसके बाद क्या किया.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …