Friday, November 22, 2024 at 10:42 AM

Realme 9i स्मार्टफोन 18 जनवरी को मार्किट में देगा दस्तक, 14,999 रुपये तक होगा इसका मूल्य

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारत में नया स्मार्टफोन रियलमी 9आई लॉन्च करने जा रही है. कंपनी नए Realme 9i स्मार्टफोन को 18 जनवरी को लॉन्च करेगी.

कुछ दिन पहले वियतनाम में Realme 9i स्मार्टफोन का अनावरण किया गया था. वैसे तो रियलमी द्वारा इस नए फोन की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कीमतों में रियलमी 9आई के दाम 14,999 रुपये के आसपास बताये जा रहे हैं.

Realme 9i Smartphone के कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है.

फोन में 50MP का दमदार कैमरा दिया जा सकता है. नए स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर (Snapdragon 680) मिलेगा जो 6nm पर आधारित होगा. फोन में 6GB LPDDR4X रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाना संभव है.

OnePlus 9RT 5G स्मार्टफोन की कीमत 40 से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है. और अगर इसके फीचर्स पर नजर डालें तो वनप्लस 9RT 5G स्मार्टफोन में 6.62 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले की बात कही जा रही है. इसके डिस्प्ले में फुल एचडी प्लस (Full HD+) रेजोलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …