Wednesday, October 23, 2024 at 1:57 PM

सिग्नल के फाउंडर और CEO मोक्सी मार्लिंसपाइक ने अपने पद से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर दी सूचना

सिग्नल के फाउंडर और सीईओ मोक्सी मार्लिंसपाइक ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए बाय-बाय कह दिया है। इस इस्तीफे के बाद व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन को अंतरिम सीईओ के तौर पर नियुक्त किया गया है।

मोक्सी ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह एक नया साल है और मैंने फैसला किया है कि सिग्नल के सीईओ के रूप में खुद को बदलने का यह एक बेहतर समय है।
साल 2014 में मेटा प्लेटफॉर्म (फेसबुक) ने वॉट्सएप को खरीदा, जिसके बाद 2017 में ब्रायन एक्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि साल 2018 में मोक्सी के साथ एक्टन ने सिग्नल एप की शुरुआत की थी। सिग्नल भी वॉट्सऐप की तरह एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है जो कि एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है।

Check Also

वैश्विक तनाव व फेड की ओर से ब्याज दर में कटौती की अटकलों के बीच सोना फिर रिकॉर्ड हाई पर, जानें भाव

भारत में सोने की कीमतें गुरुवार को ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज …