Friday, November 22, 2024 at 3:30 PM

10 जनवरी को खत्म होगा आपका इंतज़ार मार्किट में लांच होगा Samsung Galaxy S21 FE 5G

Samsung Galaxy S21 FE 5G को भारत में 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ये जानकारी सैमसंग ने एक पब्लिकेशन को दी है। इस हफ्ते की शुरुआत में सैमसंग के इस फोन को US, UK और यूरोप के बाजारों में लॉन्च किया गया था।

सैमसंग ने गैजेट्स 360 को ये कंफर्म किया है कि Samsung Galaxy S21 FE 5G को भारत में सोमवार 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का टीजर Amazon पर जारी किया गया है और देश में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। फोन की सेल 11 जनवरी से शुरू होगी।

फोन का ग्लोबल वेरिएंट एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। भारत में ये फोन Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए यहां 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ग्राहकों को यहां 15W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …