Saturday, September 21, 2024 at 11:12 AM

व्हाट्सऐप पर लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए अब आप भी बदल सकते हैं अपना UPI पिन

व्हाट्सऐप खुद को लगातार अपडेट करता जा रहा है और यूजर्स के लिए नए नए तरीके लेकर आ रहा है.इसके साथ ही यह यूजर्स की रोजाना की चीजों को आसान बनाता जा रहा है.

मैसेज भेजने से लेकर पैसे ट्रांसफर करने तक के सारे काम अब व्हॉट्सऐप पर आसानी से किए जा सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने यूपीआई पिन को व्हाट्सऐप से बदल सकते हैं या रीसेट कर सकते हैं.

वाट्सऐप पर यूपीआई पिन कैसे बदलें

  • अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में वाट्सऐप ऐप खोलें.
  • इसके बाद ऊपर दाईं ओर थ्री डॉट्स आइकन पर टैप करें और फिर पेमेंट्स पर टैप करें.
  • पेमेंट्स सेक्शन के तहत उस बैंक अकाउंट पर टैप करें जिसके लिए आप यूपीआई पिन नंबर बदलना चाहते हैं.
  • इसके बाद चेंज यूपीआई पिन पर टैप करें.
  • आगे, मौजूदा यूपीआई पिन एंटर करें और फिर एक नया यूपीआई पिन एंटर करें.
  • नए यूपीआई पिन नंबर की पुष्टि करें और अब आपका नया पिन तैयार है.

Check Also

क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटकर शून्य; पेट्रोल, डीजल और एटीएफ पर सरकार ने लिया ये फैसला

सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल …