बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी एसोसिएशन को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने भरोसा दिलाया है कि बोर्ड इनके आयोजन के लिए सब कुछ करेगा.
रणजी ट्रॉफी और सीके नायुडू ट्रॉफी इस महीने शुरू होनी थी जबकि सीनियर महिला टी20 लीग फरवरी में आयोजित होती. समाचार एजेंसी पीटीआई के पास गांगुली द्वारा राज्य एसोसिएशन को लिखा ईमेल है. इसमें कहा गया है, ‘आप इस बात से वाकिफ ही हो कि हमें कोविड-19 हालात के खराब होने के कारण मौजूदा घरेलू सत्र को रोकना पड़ा. ‘
रणजी ट्रॉफी की शुरुआत से पहले मुंबई और बंगाल टीम में कोरोना के मामले भी सामने आए थे. बंगाल टीम के सात सदस्य और भारतीय ऑल राउंडर शिवम दुबे के साथ मुंबई टीम के वीडियो विश्लेषक रणजी ट्रॉफी के शुरू होने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे.
इसके बाद बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजये हजारे ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी और कुछ जूनियर टूर्नामेंट कराए हैं. लेकिन उसके सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी पर संकट के बादल गहरा गए हैं.