भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. ये दिन इस मैच का निर्णायक दिन है. साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 122 रनों की जरूरत है जबकि उसके पास दो दिन और आठ विकेट हैं.
तीसरे दिन का अंत साउथ अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 118 रनों के साथ किया था. भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर का है. एल्गर 46 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और आज उनकी पारी उनकी टीम के लिए अहम रहेगी साथ ही भारत के लिए भी उनका विकेट बेहद अहम होगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीकाः डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डुसैं, टेंबा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुएन ओलिवियर और लुंगी एनगिडी.